Home चूरू उर्दू ज़बान ओ अदब की तहक़ीक़ में डा. उस्मानी का नाम सुनहरे...

उर्दू ज़बान ओ अदब की तहक़ीक़ में डा. उस्मानी का नाम सुनहरे लफ्ज़़ों मे लिखा जाएगा

22
0

चूरू (पीयूष दाधीच). राजस्थान में उर्दू तहक़ीक़ की अलख जगाने वाले डॉ अबुल फैज उस्मानी की याद में राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद भारत सरकार नई दिल्ली व आजाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
जिसमें दिल्ली, जयपुर, चूरू, बीकानेर, टोंक, जोधपुर तथा अन्य स्थानों से उर्दू विद्वानों ने शिरकत की। सेमिनार का आगाज़ मौलाना मोहम्मद इक़बाल ने कुरान की तिलावत और मौलाना अनीस ने नात से किया। मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी रिसर्च इंस्टिट्यूट टोंक के डायरेक्टर शौकत अली खान ने कहा कि डॉ उस्मानी जैसी उर्दू की महान शख्सियत सदियों मे जन्म लेती है। राजस्थान उर्दू लेक्चरर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष व उर्दू स्कॉलर डॉ शमशाद अली ने कहा कि डॉ अबुल फैज उस्मानी की राजस्थान के संबंध में उर्दू ज़बान ओ अदब की तहक़ीक़ अद्वितीय थी। जिसकी नज़ीर मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। आईएलडी स्किल्स यूनिवर्सिटी जयपुर के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ मोहमद हुसैन ने कहा कि उर्दू भाषा मे तहकीकी क्षेत्र में कोई उनका मद्दे मुकाबिल नहीं है। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के डिपार्टमेंट ऑफ उर्दू एंड पर्शियन की हेड प्रो. नासिरा बसरी ने कहा कि उर्दू रिसर्च के माध्यम से डॉ अबुल फ़ैज़ उस्मानी ने हिंदू मुस्लिम एकता और क़ौमी यक जहती के मैदान में अहम रोल अदा किया। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस नई दिल्ली के जनरल सेक्रेटरी डॉ सैयद अहमद ख़ान ने कहा कि उर्दू भाषा साहित्य के क्षेत्र मे डॉ उस्मानी के योगदान को कभी फरामोश नहीं किया जा सकता। दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के डिप्टी नाज़िम डॉ मोहम्मद आदिल ने डॉ उस्मानी की जिंदगी से संबन्धित महत्वपूर्ण दस्तावेज़ पेश कर उन्हे खिराज ए अक़ीदत पेश की। ऑल इंडिया रेडियो जयपुर की प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव रेशमा खान ने कहा कि उर्दू राष्ट्रीय एकता की ज़बान है जिसके प्रचार प्रसार मे आकाशवाणी अपनी अहम भूमिका निभा रही है। डॉ अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ ई ए हैदरी ने कहा कि डॉ उस्मानी की किताबों के बगेर राजस्थान मे उर्दू की कोई भी तहक़ीक़ मुकम्मल नहीं हो सकती। सेमिनार मे डॉ.अजीजुल्लाह शीरानी, डॉ.जियाउल हसन कादरी, डॉ. शाहिद जमाली, डॉ ज़ेबा ज़ीनत, डॉ शाहिद पठान, डॉ.शगुफ्ता नसरीन,आदि ने रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत किए। आकाशवाणी जयपुर के डायरेक्टर राम करण मीणा, बागला स्कूल के उर्दू व्याख्यता डॉ शमशाद अली सहित रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत करने वाले उर्दू स्कॉलर्स को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेमिनार में चूरू के मेहताब हुसैन द्वारा डॉ अबुल फ़ैज़ उस्मानी के बनाये पेंसिल स्केच अरशद उस्मानी और असलम उस्मानी को प्रस्तुत किया।