लाडनूं(अबूबकर बल्खी)। तहसील के जसवन्तगढ़ क्षेत्र में गर्मी की शिद्द्त के दौरान भी समय पर पेयजल आपूर्ति नहीं होने से विभाग के प्रति लोगों ने रोष जताया है। जानकारी के अनुसार जसवंतगढ़ की गली नंबर 3 में बीते 25 दिनों से जलदाय विभाग पर जलपूर्ति नहीं करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासी हरदेवराम स्वामी ने लाडनूं एसडीएम को ईमेल पत्र भेजकर शिकायत की है।
शिकायत में जलदाय विभाग पर जानबूझकर पानी से वंचित रखने का आरोप भी लगाया है। मौहल्ले वासियों ने बताया कि जलदाय विभाग का कार्मिक देवाराम गली नंबर 3 में पेयजल आपूर्ति में जानबूझकर भेदभाव कर रहा है इसके चलते यहां पिछले करीब एक महीने से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है जिससे लोगों को पैसे देकर मोल का पानी लेकर गुजारा करना पड़ रहा है।



















