Home चूरू विद्युत कर्मचारियों को प्रतिमाह निशुल्क मिले 500 यूनिट बिजली

विद्युत कर्मचारियों को प्रतिमाह निशुल्क मिले 500 यूनिट बिजली

17
0

चूरू (पीयूष शर्मा). राजस्थान विद्युत संयुक्त कर्मचारी एकता मंच के बैनर तले लामबंद हुए विद्युतकर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता व कलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारी नेता पवन शर्मा के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए कर्मचारियों ने अपनी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर सरकार का ध्यानाकर्षित करवाया। इस दौरान विद्युत कर्मचारीयो ने पांचों कंपनियों का एकीकरण कर वापस मंडल बनाने और एक कंपनी से दूसरी कंपनी में जाने के लिए स्थानांतरण नीति बनाने की मांग की। इसके अलावा ज्ञापन में कनिष्ठ अभियंताओं को 4800 ग्रेड पे ओर 10 वार्षिक वृद्धि देने, आईटीआई योग्यता धारी कर्मचारियों को जयपुर डिस्कॉम की भांति नियुक्ति तिथि से 2400 ग्रेड पे देने, कर्मचारियों को हार्ड ड्यूटी एलाउंस व 500 यूनिट बिजली निशुल्क देने, अधिमान्यता पर लगे कर्मचारियों को कनिष्ठ लिपिक बनाने, करोनाकाल में ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख की अनुग्रह राशि का भुगतान करने सहित अनेक मांगों का उल्लेख किया गया। इस मौके पर मोहसिन खान, पवन शर्मा, रुकमानंद स्वामी, मामचंद प्रजापत, कमल पडि़हार, सुबेसिंह, राकेश सैनी, विजयपाल जांगिड़, मनीष जाखड़ पंकज पाल व कमल किशोर आदि मौजूद थे।