Home चूरू कर्मचारी लटका फांसी के फंदे पर

कर्मचारी लटका फांसी के फंदे पर

17
0

रतनगढ़ (नवरतन वर्मा)। राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में अस्पताल में ही ठेकेदार के अधीन काम करने वाले सफाई कर्मचारी का शव फांसी के फन्दे पर लटका मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉपर निवासी रवि वाल्मीकि पिछले कई सालों से राजकीय अस्पताल में ठेकेदार के अधीन सफाई का कार्य करता था।
यहां अपनी पत्नी व बच्चों सहित रह रहा था। रवि पिछले 4 दिन से लापता था। बुधवार को रवि का शव मोर्चरी में फंसी के फंदे पर लटका हुआ। सूचना पर डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा, पीएमओ डॉ. राजेन्द्र गौड आदि मौके पर पहुंचे। मृतक रवि के गांव कॉपर परिजनों को सूचना कर दी गई है। परिजन आने के बाद ही मृतक को पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी।