Home झुंझुनूं विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर निबन्ध प्रतियोगिता

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर निबन्ध प्रतियोगिता

6
0

जय जांगिड़

झुंझुनू (नवयत्न)। स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागृति व जागो ग्राहक जागो विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने ग्राहक अधिकारों का विवरण समझाया एवं असली व नकली सामान की पहचान के प्रति सजग रहने की जानकारी दी। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने आम व खास को वस्तु पर अंकित मूल्य से अधिक राशि न देने व गुणवत्ता वाली वस्तु ही खरीदने की नसीहत दी।

उन्होनें बताया कि उपभोक्ताओं को अपना अधिकारों के प्रति जागृत एवं सावचेत रहना चाहिए तथा वस्तु पर अंकित मूल्य को ही मानें। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम अंकुश गुर्जर, द्वितीय सपना, तृतीय रचना व सोनू संयुक्त रूप से विजेता रही। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, सुधीर शर्मा, मंगलाराम जांगिड़, योगेन्द्र बसेरा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here