Home अपराध 10 साल सजा काटने के बाद भी बच्ची से दुष्कर्म प्रयास का...

10 साल सजा काटने के बाद भी बच्ची से दुष्कर्म प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

51
0

जय जांगिड़

झुंझुनू ( नवयत्न ) । सिंघाना थाने के डुमोली खुर्द गांव में अपने मामा की शादी में आई 7 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर बलात्कार करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पूर्व में बच्ची के साथ ही बलात्कार करने के मामले में 10 साल की जेल काट चुका है। आरोपी शादी में बर्तन धोने के लिए आया था। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि डूमोली खुर्द में शुक्रवार को बर्तन साफ करने वाले व्यक्ति द्वारा 7 साल की बच्ची को चीज दिलाने का लालच देकर अपहरण करने की सूचना मिली थी। तुरंत बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी व सिंघाना थानाधिकारी भजना राम मय टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। पुलिस ने घटना के 2 घंटे बाद ही बच्चे को दस्तयाब कर लिया वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिला स्पेशल टीम पुलिस, खेतड़ी व सिंघाना थाने की टीम को धरपकड़ के लिए लगा दिया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर घटना के आरोपी रतनलाल निवासी सिमली बिहार को गिरफ्तार कर लिया।

यह था मामला

डूमौली खुर्द में लड़की की शादी का समारोह चल रहा था, परिजन भात व लगन लेने में व्यस्त थे। इसी दौरान शादी में बर्तन धोने के लिए रतन बलाई निवासी डाबला बिहार आया हुआ था। घर में सामने तीन बच्चें खेल रहे थे कि आरोपी ने परिजनों की व्यस्तता का फायदा उठाकर बच्चों को नैनिहाल शादी में आई में सात साल की बच्ची को बर्तन साफ करने वाले ने लालच देकर उठाया, पुलिस व ग्रामीणों को देख डूमौली से डेढ़ किलोमीटर दूर छोड़कर फरार हो गया। रतनलाल बच्ची को गांव से बाहर पचेरी रास्ते पर छोड़कर फरार हो गया डूमोली खुर्द से बच्ची के गायब होने के बाद बच्ची का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जो बच्ची को तलाशने में काफी मददगार साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here