Home चूरू 31 मार्च तक बकाया वाहन कर जमा करवाने पर मिलेगी छूट

31 मार्च तक बकाया वाहन कर जमा करवाने पर मिलेगी छूट

5
0

चूरू (पीयूष शर्मा). वाहन चालक अपने वाहन का बकाया कर 31 मार्च तक जमा करवाकर छूट का लाभ ले सकते हैं।

सुजानगढ़ डीटीओ देवानंद ने बताया कि जिन वाहन स्वामियों ने वाहन का मोटर यान टैक्स, विशेष सडक़ टैक्स, एक बारीय टैक्स एकमुश्त टैक्स और अधिभार 31 दिसंबर 2021 तक का जमा नहीं कराया है। वे वाहन स्वामी अपने वाहन का कर 31 मार्च 2022 तक का जमा करवाकर राज्य सरकार की एमनेस्टी योजना 2022 के तहत 31 दिसंबर 2021 तक के ब्याज में छूट का लाभ ले सकते हैं। जो वाहन खुर्द-बुर्द हो चुके हैं। ऐसे वाहनों के मालिक अपने वाहन का बिना कोई टैक्स एवं ब्याज जमा कराये वाहन की आरसी निरस्त करवा सकते हैं। जिन वाहनों के ई-रवन्ना चालान लम्बित है। वे वाहन मालिक 31 मार्च से पहले चालानों का निस्तारण करवाकर लाभ ले सकते हैं। ट्रैक्टर ट्रोली ई-रवन्ना चालान से अधिकतम 7500 रुपए की प्रशमन राशि जमा करवाकर छूट का लाभ ले सकते हैं। चालानों के निस्तारण आदि कार्यों को देखते हुए अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे।