Home चूरू सुंदरकांड में उमड़ा आस्था का सैलाब

सुंदरकांड में उमड़ा आस्था का सैलाब

18
0

रतनगढ़ (नवरतन वर्मा) । श्री तालवाले बालाजी मंदिर के प्रांगण में श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर श्री हनुमान सेवा समिति व पुजारी परिवार के तत्वावधान में गत शनिवार की रात्रि को सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया व सुंदरकांड के पाठ में सैकड़ों लोगों ने गायक यदुसूदन मोटोलिया व बालकृष्ण धर्ड के सानिध्य में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया।

भक्तजनों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुंदरकांड शुरू होने से पूर्व मंदिर पुजारी धनराज इंदोरिया ने बाबा की ज्योत  ली। सुंदरकांड पाठ में किशनलाल पंसारी, नंदकिशोर भार्गव, महेश प्रजापत, रघुनंदन धरेंद्रा, राजकुमार मुरारका, इंद्रचंद बियाला, सुशील इंदौरिया, मनोज इंदौरिया, नीलेश इंदौरिया, विष्णु सराफ सहित बड़ी संख्या में धर्म श्रद्धालु गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here