चूरू (पुनित शर्मा). शहर में गढ़ के पीछे स्थित मैरीगोल्ड वल्र्ड सीनियर सैकंडरी स्कूल में गुरुवार को वार्षिक सतरंग फेस्ट का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया।
संस्थान के सचिव विनित चोटिया ने बताया कि स्कूल के पं. सुखदेव चोटिया स्मृति मंच पर हुए समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत, निदेशक अभिषेक चोटिया व प्रिंसीपल डा. लक्ष्मी शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डीएसपी सारस्वत ने हौसलाफजाई करते हुए कहा कि बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख मुझे भी अपना बचपन याद आ गया है। उन्होंने जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए बच्चों को दृढ़ निश्चय पूर्वक कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। इससे पहले नन्हीं बालिकाओं ने तिलकार्चन कर डीएसपी का स्वागत किया। निदेशक व प्रिंसीपल ने बुके भेंट किया। सचिव विनित चोटिया के मुताबिक फैशन शो रेट्रो 60 से 90 में राखी व्यास, दीक्षिता कस्बा, आशिमा, रिहान खान, कृष्णा सैनी, कार्तिक, सानवी, लाव्या, उपासना, अनिरुद्ध, पलक, नंदनी सैनी अव्वल रहे।




















