नोखा (श्रीराम तिवाड़ी)। टीम ऑवर फॉर नेशन द्वारा फ़रवरी के अंतिम रविवार से लगतार हर रविवार सादुलगंज स्थित एक पार्क में श्रमदान कर रहे है लगभग डेढ़ माह के अथक श्रमदान पार्क की फ़िज़ा ही बदल दी है । कचरे का डंपिंग यार्ड बनाकर ये पार्क प्रशासन एवं वहां के निवासियों की अनदेखी का शिकार बन गया था । आसामजिक तत्वों द्वारा अनैतिक कार्यो का अड्डा बन गया था । भयंकर व और गहरी झाड़ियों के कारण दिन के समय भी पार्क में घुसना असंभव सा था । टीम ऑवर फॉर नेशन ने इस पार्क को सुधारने का निश्चय किया । हर रविवार वहां श्रमदान करके लगभग 20 ट्रॉली कचरा वहां से हटाया गया।
पार्क को झाड़ मुक्त किया एवं पेड़ों की ट्रिमिंग की। इस रविवार को टीम के संयोजक के अनुसार 90 प्रतिशत काम पूर्ण हो गया है । अब यदि प्रशासन थोड़ा सा ध्यान दे दो इस इलाके के लोगो को खूबसूरत गार्डन की सौगात मिल सकती है । रविवार के सफाई अभियान में सीए सुधीश शर्मा, सीए सीम राजा, डॉ अतुल गोस्वामी, डॉ फ़ारूक़ अहमद, समीक्षा बागरी, गौतम, अरविन्द शर्मा, प्रदीप शर्मा, शक्तिसिंह, रतनलाल अरोरा, राकेश गुर्जर, राम मीणा, मानक व्यास, सुशील यादव, अरुण चम, गजेंद्र सरीन, मो हसन, बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंह शामिल रहे ।




















