Home चूरू पूर्व पालिका अध्यक्ष मारू बने सेन समाज के अध्यक्ष

पूर्व पालिका अध्यक्ष मारू बने सेन समाज के अध्यक्ष

12
0

राजलदेसर (ललित दाधीच)। सेन भवन में आम बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व पालिका अध्यक्ष गोपाल मारू को समाज का अध्यक्ष बनाया गया।

इस अवसर पर समाज के प्रमुख भूतपूर्व अध्यक्ष रामनिवास मारू, लक्ष्मीपत मारू, प्रमोद मारू, एडवोकेट रोहित मारू, हनुमान लीलरिया, छगनलाल फूल भाटी, विक्की तंवर, धनराज सेन, मनोज मारू, सीताराम टोकसिया, सांवरमल मारू, गोपाल कृष्ण टोकसीया, नवरत्न मल मारू आदि समाज के लोगों ने नवनियुक्त अध्यक्ष गोपाल मारू को माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मारू ने कहा समाज के सभी लोगों को एकजुट करके समाज को मजबूत किया जाएगा साथ ही सामाजिक स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों को और गति दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here