सीकर(अनिल सोनी)। भगवान महावीर जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर जिला अंधता निवारण समिति व शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के सौजन्य से वात्सल्य धाम रैवासा द्वारा निःशुल्क मोतियाबिन्द जांच एवं नेत्र लैन्स प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन देवीपुरा स्थित दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभु भवन में किया गया । यह आयोजन स्व. भंवरलाल पाटनी की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी रतनी देवी व पुत्र सुरेश कुमार स्वरुप चन्द कमल कुमार पाटनी परिवार भुरड़ो का बास वाले सीकर द्वारा किया गया ।
प्रवक्ता विवेक पाटोदी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश राहड़, डॉ. मधु आर्य अध्यक्ष बाल अधिकारिता विभाग, सदस्य रीना त्रिहन, शिव भगवान नागा सदस्य बाल अधिकारिता विभाग उपस्थित हुए। शिविर में कुल 26 लाभार्थियों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। इस अवसर पर माणकचंद जयपुरिया, शशि दीवान, भागचंद सेठी, मनोज बज, पदम पिराका, प्रदीप छाबड़ा सेसम, पंकज दुधवा, संजय बड़जात्या, सहित जैन समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।




















