कृष्ण कुमार गांधी
सूरजगढ़ (दैनिक नवयत्न)। कस्बे के यूआईआईटी कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान पर राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अन्तर्गत महिलाओं के लिए नि:शुल्क आरएससीआईटी तथा आरएससीएफए अर्थात टेली के बैच का शुभारंभ सोमवार को पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अमित बिजारणियां, अनिल, महेंद्र खरड़िया, संस्था के संचालक रतन सिंह व कमल सिंह ने किया।
इस दौरान अमित बिजारणियां ने इस योजना से लाभान्वित विधार्थियों को संबोधित किया और प्रोत्साहित करते हुए प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्रा को 11 सौ तथा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली छात्राओं को 500-500 सौ रूपये देने की घोषणा की। संचालक रतन सिंह ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया तथा कंप्यूटर कोर्स की उपयोगिता के बारे में विधार्थियों को समझाया।
उन्होंने कहा कि पिछले बैच में 33 छात्राओं का चयन हुआ था जिसमें से 13 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सेंटर का नाम रोशन किया। मोनिका पुत्री नरेश ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे इन्हें अमित बिजारणियां ने 11 सौ रूपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।



















