Home चूरू भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से अघोषित बिजली कटौती को...

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से अघोषित बिजली कटौती को लेकर किया घेराव

27
0
राजलदेसर(ललित दाधीच)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी अघोषित बिजली कटौती को लेकर राजलदेसर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से आज विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के आगे भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष पवन बोथरा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया।
एवं सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती बंद करने को लेकर सहायक अभियंता को अवगत कराया साथ ही वार्ड नंबर 35 में विद्युत सप्लाई शहरी क्षेत्र में जोड़ने को लेकर भी आग्रह किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी, भाजपा नगर महामंत्री मदन दाधीच, उपाध्यक्ष शंकरलाल खडोलिया, भगवानाराम प्रजापत, मान सिंह शेखावत, शिव भगवान सोनी, हंसराज रेगर, पेफाराम मेघवाल, पवन शर्मा, पार्षद धनपत शर्मा, मदन लाल खटीक, युवा मोर्चा के अध्यक्ष शीतल प्रकाश खडोलिया, शरण कुमार सैनी, खेमराज पारीक, नरेंद्र रेगर, पार्षद जयचंद महावर, लालचंद पांडे, श्याम सुंदर पांडे, घासी राम मेघवाल, पूरणमल जाट, जुगल भार्गव, मनोज दाधीच, इंद्राज शर्मा, राजेंद्र प्रजापत, आदि भाजपा नेता उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने अधिकारियों को लालटेन भेंट की एवं भाजपा नेताओं ने वर्तमान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here