श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया)। मूंडरू कस्बे के बस स्टैंड स्थित शिव कम्प्यूटर्स पर बालिकाओं के लिए निशुल्क कम्प्यूटर कोर्स सिखाने का बैच शुरू हुआ है। निदेशक धर्मेंद्र जांगिड़ ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित आरएस सीआईटी कोर्स के के तहत 36 बालिकाओं का चयन हुआ है।
जिन्हें निःशुल्क कम्प्यूटर के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। गुरुवार को निःशुल्क प्रशिक्षण बैच शुरू किया गया है। समाजसेवी नागर मल गुप्ता, विनायक क्लासेज के निदेशक संयोग भावरिया, धर्मेंद्र जांगिड़, कैलाश शर्मा, भरत सिंह सहित अतिथियों ने फीता काटकर बैच का उद्घाटन किया तथा बालिकाओं को कम्प्यूटर कोर्स की पुस्तकें वितरित की गई।




















