Home टॉप न्यूज़ गुंजन सिंह बने जामिया में अध्यक्ष

गुंजन सिंह बने जामिया में अध्यक्ष

24
0

कांवट(रंगलाल स्वामी)। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली के छात्र गुंजन सिंह खोखर निवासी घसीपुरा (कांवट) सीकर को जामिया विश्वविद्यालय में छात्र संगठन एबीवीपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। खोखर की नियुक्ति पर यहां के एबीवीपी संगठन के कार्यकर्ताओं व परिचितों ने प्रसन्नता व्यक्त कर खुशियां जाहिर की है।

जाहिर है कि खोखर की कैंपस में छात्र नेता के तौर पर खास पहचान रही है और साल 2017 से ही छात्र हितों के लिए कार्य करते आए हैं। उन्होंने जामिया में अपनी एक अलग ही पहचान कायम कर रखी है जहां वो एक सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम करते आए हैं। इस मौके पर दिल्ली प्रांत (एबीवीपी) से संगठन मंत्री श्री राम, सहमंत्री शुभम, विश्विद्यालय के प्रोफेसर व अनेक छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

इसी दौरान गुंजन सिंह खोखर ने बताया कि वो आगे भी छात्र हितों के लिए काम करते रहेंगे और उनकी आवाज बनेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि जामिया में हमेशा से गंगा- जमुनी तहजीब रही है और वो उसको ध्यान में रखते हुए हमेशा छात्र हित के लिए काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here