श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) । श्रीराम महाविद्यालय में बुधवार को रुकटा संरक्षक मंडल एवं संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित होने पर डॉक्टर हंसराज चौहान सह आचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय होद का सम्मान समारोह का आयोजन डॉक्टर हंसराज चौहान टीम एवं निजी महाविद्यालय शिक्षकों द्वारा किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुदर्शन सैनी एवं निदेशक दामोदर कटारिया ने इनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर निजी महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों व समस्याओं से अवगत कराया गया तथा माल्यार्पण व साफा पहनाकर डॉक्टर हंसराज चौहान का अभिनंदन किया गया। मंच संचालन कुलदीप कुमावत ने किया।
बताया गया है कि सरदार पटेल महाविद्यालय श्रीमाधोपुर के प्राचार्य डॉक्टर आर के बुनकर, निदेशक जगदीश बिजारणिया ने उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं ने सभी निजी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और इस अवसर पर डॉ हंसराज चौहान ने बताया कि शिक्षको को आश्वासन दिया कि हम सभी एक परिवार हैं और सुख दुख के साथी हैं और सदैव सहायता हेतु तत्पर रहने का विश्वास दिलाया ।
इस अवसर पर भंवर लाल, महेश यादव, कुलदीप कुमावत, प्रमोद कुमार सैनी, मनमोहन सैनी, बनवारीलाल जितरवाल, योगेश सैनी , सुरेश सैनी सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।



















