Home टॉप न्यूज़ न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण पर किया सम्मान

न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण पर किया सम्मान

8
0

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) l स्थानीय न्यायालयों में पद स्थापित एडीजे प्रदीप कुमार मोदी, एसीजेएम क्रम संख्या 1 नवीन कुमार किलानिया, एसीजेएम क्रम संख्या 2 रश्मि नवल तथा अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट कोमल मोटयार के श्रीमाधोपुर से अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने पर सोमवार को स्थानीय अभिभाषक संघ ने सभी अधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया तथा उन्हें भावभीनी विदाई दी l
संघ के अध्यक्ष एडवोकेट बनवारीलाल कुड़ी ने बताया कि इस मौके पर नवागंतुक न्यायिक मजिस्ट्रेट दिलीप सैनी का भी स्वागत किया ।
इस दौरान उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने 12 मार्च को आयोजित होने वाली लोक अदालत में बार एवं बेंच को मिलकर अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कराने का आव्हान किया। वक्ताओं ने स्थानांतरित होने वाले न्यायिक अधिकारियों के कार्यकाल की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम में काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे ।