लाडनूं (अबूबकर बल्खी)। नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन, डीडवाना एएसपी विमल नेहरा एवं डीडवाना गोमाराम बिजारणिया के निर्देश पर लाडनूं थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो एवं उनकी टीम ने लाडनूं तहसील के निंबीजोधा के पास अवैध शराब की विभिन्न ब्रांड की 25 पेटियां बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। सीआई कमांडो ने बताया कि निंबीजोधा ताल के पास गश्त के दौरान पुलिस को युवक झाड़ियों के पास खड़ा मिला।
पुलिस को देखकर वह डर के मारे भागने लगा तो संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो आरोपी युवक ने अपना नाम नंदलाल निवासी निंबीजोधा का होना बताया। दौरान तलाशी पुलिस को मुलजिम के पास से शराब की विभिन्न ब्रांड की 25 पेटियां बरामद हुई जो करीब दो लाख रुपये की लागत की बताई जा रही है।
आरोपी ने यह शराब सस्ते दामों पर खरीदकर अब अवैध रूप से महंगे दामों में चूरू जाकर बेचने की फिराक में था इससे पूर्व वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से माल बरामद कर लिया। मुलजिम के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।




















