रतनगढ़ (नवरतन वर्मा)। जिला कलेक्टर चूरू सिद्धार्थ सिहाग द्वारा खेलो इंडिया योजना अंतर्गत खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर नगर के खेल प्रशिक्षक अशोक कुमार गौड़ व राजेश गहलोत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। खेल प्रशिक्षक अशोक कुमार गौड़ को श्री हनुमान व्यायामशाला में शूटिंग बॉल व राजेश गहलोत को श्री गांधी बाल निकेतन में संचालित डॉण्बी पी सराफ इंडोर स्पोटस कॉम्प्लेक्स में टेबल टेनिस खेल में सतत उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021 के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है ।
लोक सेवा संस्थान अध्यक्ष चतुर्भुज गोस्वामी, दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी के निदेशक रघुनंदन धरेंद्र, रामावतार शर्मा, कुतुबुद्दीन पठान, गोविंद स्वामी, मनोज सांकृत्य, विनोद तिवाड़ी, सुनील आत्रेय, गांधी बाल निकेतन सचिव राजीव उपाध्याय, प्रधानाचार्य उषा मिश्रा, दीपिका शर्मा व खेल क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों ने गौड़ व गहलोत को बधाई दी।




















