झुंझुनू (जितिन बोस)। जे. जे. टी. विश्वविद्यालय झुंझुनू के राजनीतिक विज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे समसामयिक मुद्दे रूस यूक्रेन विवाद और विश्व पर प्रभाव विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 35 स्नातक, स्नातकोत्तर तथा शोधार्थियों ने हिस्सा लिया और 13 प्रतिभागी एवं दो रिसर्च स्कॉलर ने अपना पत्र वाचन किया।
सेमिनार का उद्घाटन श्री जे. जे. टी. विश्वविद्यालय झुंझुनू की रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों को समसामयिक मुद्दों पर कड़ी नजर रखने और भविष्य की स्थितियों से निपटने के लिए इनसे सीखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जे. जे. टी. विश्वविद्यालय झुंझुनू के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाला ने कहा कि विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों में बेहतर सीखने और शोध कौशल बढ़ाने के लिए इस तरह के सेमिनार नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक सत्र पर तत्कालीन परिस्थितियों से पडऩे वाले प्रभाव एवं राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तनों का विश्लेषण करें ताकि विद्यार्थी विश्लेषणात्मक बुद्धि को विकसित कर सकें।
कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए श्री जे. जे. टी. विश्वविद्यालय झुंझुनू के एकेडमिक अध्यक्ष डॉ. राम दर्शन फोगाट ने सेमिनार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा राजनीतिक विज्ञान विभाग की सह-आचार्य डॉ. सुशीला दुबे ने रूस-यूक्रेन युद्ध की स्थिति का वर्णन किया। इस अवसर पर भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण यादव, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. नाजिया हुसैन, डॉ. पिंकी कुमारी, अंजना शर्मा ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में एकेडमिक अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया वह धन्यवाद ज्ञापित किया।



















