Home जयपुर कनिष्ठ अभियंता 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कनिष्ठ अभियंता 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

7
0

जयपुर (बनवारी कुमावत)। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर इकाई द्वारा गुरुवार को कार्यवाही करते हुये सौरभ सिंह जाटव कनिष्ठ अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सीतापुरा, जयपुर को परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फैक्ट्री में 80 के.वी. का विद्युत कनेक्शन लगाने की एवज में सौरभ सिंह जाटव कनिष्ठ अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सीतापुरा, जयपुर द्वारा 25 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल एवं पुलिस निरीक्षक शिवराज सिंह तथा उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए सौरभ सिंह जाटव पुत्र भीकम सिंह निवासी फ्लेट नं. 304, प्लॉट नं. 157, कृष्णा सरोवर, मानसरोवर जयपुर हाल कनिष्ठ अभियंता, वितरण निगम लिमिटेड, सीतापुरा, जयपुर को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here