Home टॉप न्यूज़ दो जगह आग लगने से लाखों का नुकसान

दो जगह आग लगने से लाखों का नुकसान

46
0

नदबई (मनोज बौहरा)। नदबई क्षेत्र में देर रात दो अलग-अलग जगह आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर बर्बाद हो गया। कस्बे में हंसू पोखर समीप शादी समारोह दौरान हो रही आतिशबाजी के चलते ईधन में आग लग गई। आग लगता देख समीपवर्ती लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिल सकी। बाद में नगर पालिका दमकल गाड़ी की सहायता से करीब एक घण्टा मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले करीब आधा दर्जन लोगों का ईधन व चारा जलकर बर्बाद हो गया।

उधर गांव डहरा में स्थित इलेक्ट्रिक शोरूम में अज्ञात कारण के चलते आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर बर्बाद हो गया। इससे पहले ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस की सूचना पर जिला मु यालय से पहुंची दमकल की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन इससे पहले शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया। पीड़ित डहरा निवासी अमरजीत बंजारा अपने शोरूम को बंद कर घर चला गया। इसी दौरान अज्ञात कारण से शोरूम में रखें सामान में आग लग गई।

आग लगता देख समीपवर्ती लोगों ने पीडि़त दुकानदार को सूचना दी। इस दौरान ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जिला मुख्यालय से दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंची। लेकिन इससे पहले दुकान में रखें एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी, कूलर पंखा सहित अन्य इलेक्ट्रिक सामान पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here