Home टॉप न्यूज़ फुले व अम्बेडकर जयन्ती सप्ताह मनाने के लिए बैठक आयोजित

फुले व अम्बेडकर जयन्ती सप्ताह मनाने के लिए बैठक आयोजित

4
0
सीकर (अनिल सोनी)। श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य के.के. वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य पखवाड़ा एवं ज्योतिबा फुले जयन्ती व डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयन्ती सप्ताह मनाये जाने के लिए श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है जिसके तहत डॉ. के.के. वर्मा, प्रधानाचार्य एवं नियंत्राक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य पखवाड़ा की शुरूआत गुरूवार को 75 नर्सिंग कर्मियों एवं सीनियर रेजीडेण्ट्स की स्वास्थ्य जांच से की गई एवं सभी चिकित्सको एवं मेडिकल कॉलेज के छात्रों व अन्य की भी स्वास्थ्य संबंधी जांच आगे आने वाले दिनों में की जावेगी जिसके तहत बी.पी. ब्लड शुगर की जांच भी शामिल है, इसके बाद सभी सम्बद्ध चिकित्सालयों व मेडिकल कॉलेज में सफाई अभियान चलाया जावेगा।
11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयन्ती कॉलेज परिसर में दोपहर 2 बजे से 4 बजे के मध्य समारोहपूर्वक मनाया जावेगा जिसमें मेडिकल कॉलेज के छात्रों एवं फैकल्टी स्टाफ  की कविता, गायन, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा जिसमें बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर चर्चा भी की जायेगी। इसी प्रकार डॉ भीम राव अम्बेडकर सप्ताह मनाये जाने के दौरान 12 अप्रैल को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। 13 अप्रैल को 2 से 4 बजे के मध्य मेडिकल छात्रों को डॉ बी.आर. अम्बेडकर की जीवनी से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है एवं उपरोक्त सभी प्रतियोगिताओ के विजेता रहे छात्रों को 14 अप्रैल को श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here