नोखा (श्रीराम तिवाड़ी)। शहर मंडल द्वारा राजस्थान के कांग्रेस सरकार की बिजली संबंधी गलत नीतियों के खिलाफ नोखा शहर भाजपा द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम अधिशाषी अभियंता को दिया गया । और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की और चेतावनी दी कि अगर व्यवस्था नही सुधरी तो भाजपा जनता के हितों के लिए धरना व प्रदर्शन करेगी । नोखा मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती ने बताया कि सरकार कोयले की कमी का रोना रोकर तीन घंटे की घोषित कटौती व अन्य तीन घंटो से अधिक अघोषित कटौती से इस 48 डिग्री के तापमान में लोगो का जीना दुर्भर हो गया।
जिला उपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष आसकरण भट्टड ने बताया कि बिजली कटौती के कारण पानी की व्यवस्था भी चरमरा गयी है लोगो को तीन तीन दिन तक पानी की आपूर्ति नही होती । भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद जगदीश भार्गव ने कहा कि बिजली कटौती से परीक्षा के समय छात्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है और उधोग धंधे भी प्रभावित हो रहे है । धरने में जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड, मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती , वरिष्ठ नेता जगदीश भार्गव पार्षद जेठू सिंह राजपुरोहित, भारत रांकावत, उपाध्यक्ष राम सोनी, नरेंद्र राजपुरोहित, सुनील पुनिया राजू मालपानी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुनील भाम्भू, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष गणपत सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रामनिरंजन जोशी, अशोक व्यास, गुलाब पुनिया, सांवरलाल खीचड़, ओम प्रकाश देहड़ु, शिव माड़िया, कोषाध्यक्ष संदीप चोरड़िया, मुन्ना तिवाड़ी संपत चोरड़िया नारायण राठी, रामदयाल सोनी आदि उपस्थित रहे ।




















