सीकर (अनिल सोनी)। श्री दिगम्बर जैन भव्योंदय अतिशय क्षेत्र रैवासा में विराजित भू-गर्भ से प्राप्त अतिशयकारी भगवान सुमतिनाथ का जन्म, केवलज्ञान व मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । चैत्र शुक्ला एकादशी को इस उपलक्ष में प्रातःकाल भगवान के कलशाभिषेक, शांतिधारा हुई । मुख्य शांतिधारा का सौभाग्य धर्मपरायण भामाशाह आर. के. मार्बल परिवार को प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर कमेटी के देवेन्द्र छाबड़ा ( बॉबी ) एवं समाजसेवी मनोज-सीमा बज ने आर के मार्बल ग्रुप की सुशीला पाटनी व परिवार का सुमतिनाथ भगवान का प्रतीक चिन्ह देकर एवं तिलक-माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य कार्यक्रम की कड़ी में दोपहर ध्वजारोहण के पश्चात श्री 1008 सुमतिनाथ मण्डल विधान का आयोजन किया गया । इसके पश्चात श्री जी को निर्वाण लाडू समर्पित किये गए ।
विधान के पुण्यार्जन का सौभाग्य अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, विकास कुमार झांझरी बाडलवास वाले परिवार को प्राप्त हुआ । सांयकाल छत्र चढ़ाया गया व मंगल आरती की गई । समस्त मांगलिक क्रियाये विधानाचार्य पंडित आशीष जैन शास्त्री द्वारा सम्पन्न करवाई गई । इस दौरान सीकर, जयपुर व आसपास के क्षेत्रों से जैन श्रद्धालु उपस्थित रहे ।




















