श्रीमाधोपुर((महेंद्र खडोलिया )। रीट लेवल फर्स्ट फाइनल की जारी कट ऑफ में विनायक क्लासेज श्रीमाधोपुर के 20 से अधिक अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है जनरल की कट ऑफ 130 अंक रही ओबीसी एवं एससी एसटी की कट ऑफ क्रमशः 127, 119 व 110 रही। क्लासेज के निदेशक संयोग भावरिया ने बताया कि सितंबर 2021 को रीट आयोजित हुई थी जिसमें पहले रिजल्ट जारी किया गया था, फाइनल कट ऑफ शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने 15 हजार पांच सौ पदों पर जारी की गई जिसमें राजस्थान में 11वीं रैंक प्राप्त कानाराम गोरा 142 अंक के साथ क्लासेज का अवल छात्र था इसके अलावा कौशल्या कुमारी स्वामी, अंजलि मीणा, खेमाराम पूजा जाटावत ,पिंकी, नेहा, मंजू आर्य, सरवन कुमार सैनी, कृष्णा वर्मा, अंजू मीणा, कैलाश कुमार, बाबूलाल, सुनीता कुमारी, माया देवी, अंजलि, कविता आदि ने सफलता प्राप्त की है।
इस अवसर पर क्लासेज में डीजे एवं पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया गया, इस अवसर पर क्लासेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और अंत में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई क्लासेज के एमडी राकेश सर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



















