Home टॉप न्यूज़ लक्ष्य स्वामी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

लक्ष्य स्वामी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

16
0

दांतारामगढ़ (प्रदीप सैनी)। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दांता की कक्षा पांच में अध्ययनरत लक्ष्य स्वामी पुत्र ओंकार स्वामी का बायजू लर्निंग एप्प द्वारा आयोजित डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग सीजन.4 की जूनियर केटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ हैं। प्रधानाचार्या नीलम शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में लक्ष्य स्वामी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना पूरे दांतारामगढ़ क्षेत्र के लिए गर्व का विषय हैं।

प्रधानाचार्या ने बताया कि 24 मई से 28 मई तक मुंबई में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के अगले चरण (तीसरे राउंड) में लक्ष्य स्वामी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा, जिसका स पूर्ण खर्चा डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग टीम द्वारा किया जाएगा। छात्र का तृतीय राउंड क्लियर होने पर नासा में विजिट करने का मौका मिलेगा। लक्ष्य स्वामी की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं स्टाफ ने छात्र को सपरिवार बधाई दी हैं। लक्ष्य स्वामी के पिता ओंकार स्वामी वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करड़-दांतारामगढ़ में राजनीति विज्ञान विषय में व्याख्याता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here