मलसीसर (रमेश शर्मा)। अलसीसर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अलसीसर के गौशाला ग्राउंड में बुधवार को रात्रि के समय पंचायत समिति उप प्रधान बिस्मिल्लाह चौहान ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच तारानगर व कंकडेऊ कला टीम के बीच खेला गया। कंकडेऊ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच कंकडेऊ ने 17 रन 4 विकेट से जीता। क्षेत्र में पहली बार नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता देखने को मिल रही है अलसीसर कस्बे सहित आसपास के गांवों से भी काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी प्रतियोगिता का आनंद उठाने के लिए पहुंचे तथा बड़े ही जोश के साथ युवाओं ने प्रतियोगिता के शुभारंभ में भाग लिया।




















