Home चूरू नौ दिवसीय रामकथा का समापन

नौ दिवसीय रामकथा का समापन

12
0

राजलदेसर (ललित दाधीच)। बजरंग राजलदेसर द्वारा राजलदेसर गौशाला में स्थित बाजोरिया सत्संग हॉल में चल रही कथा का नवम दिवस जहां आचार्य गंगाधर शास्त्री द्वारा रामकथा में भगवान राम की लीलाओ का वर्णन किया गया।

जिला संयोजक हेमन्त बजरंगी ने बताया की नौ दिन तक राम कथा का आयोजन किया गया है जिसका उदेश्य नववर्ष व देश व धर्म की सुरक्षा के लिए संकल्पित श्रीराम कथा का आयोजन व रामनवमी के उपलक्ष्य में हवन से पूर्णाहूति दी गई जिसमें कथा के नवम दिवस सेंकड़ो की संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here