Home Uncategorized सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत पोषण अभियान का कार्यक्रम आयोजित

सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत पोषण अभियान का कार्यक्रम आयोजित

7
0

नोखा (श्रीराम तिवाड़ी)। भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत पोषण अभियान का कार्यक्रम नोखा उप स्वास्थ्य केंद्र वार्ड नंबर 23 में मनाया गया। नोखा महिला मोर्चा की अध्यक्षा रेखा तिवाड़ी ने बताया कि नोखा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी, सहायिका का अभिनंदन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री आरती संचेती व नोखा मंडल अध्यक्ष डॉ. महेंद्र संचेती थे। आशा कार्यकर्ता ने अपनी समस्या विधायक को बताई, संचेती ने नोखा के प्रत्येक वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की व रिक्त पोस्ट भरवाने व एक नया नोखा पूर्वी भाग में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की ।

विधायक नोखा ने उपरोक्त समस्या का तुरंत प्रभाव से निदान कराने का आश्वासन दिया, व आंगनबाड़ी के संचालन संबंधी आने वाली दिक्कतों को समाधान का आश्वासन दिया व आंगनबाड़ी में आवश्यक जरूरी सामान को विधायक कोटे से देने की अनुशंसा की। महामंत्री आरती संचेती ने प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ईमानदारी से अपने कर्तव्य निभाने का कहा ।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. दीपक छिंपा, भाजपा के अमित पंचारिया व शक्ति केंद्र संयोजक अमित हीरावत उपस्थित थे। दूसरी तरफ वार्ड संख्या 8 के आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति पंचारिया की उपस्थिति में महिलामोर्चा की जिलामहामंत्री आरती संचेती व नोखा महिलामोर्चा की अध्यक्षा रेखा तिवाड़ी द्वारा बच्चो को खिलौने व पोषण सामग्री वितरण की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here