Home टॉप न्यूज़ ट्रेन की चपेट से वृद्ध की मौत

ट्रेन की चपेट से वृद्ध की मौत

55
0
नदबई (मनोज बौहरा )। आगरा बांदीकुई रेलमार्ग पर नदबई भरतपुर के बीच स्थित गांव कंचनपुरा समीप ट्रेन की चपेट से वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। बाद में सीएचसी पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौपा।
गांव महरमपुर निवासी पूरनमल शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा पटरी पार कर रहा। इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट से हादसा हो गया। जिसमें मौके पर मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here