Home चूरू सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल

17
0

सुजानगढ़ (अमित प्रजापत)। निकटवर्ती गांव ठरड़ा के पास सडक़ किनारे खड़े तीन लोगों व बाईक पर सवार दो व्यक्तियों अज्ञात बेलेनो कार टक्कर मारकर चली गई। इस दुर्घटना में रामचंद्र मेघवाल (45) निवासी गांव ठरड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य चारों लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एम्बूलेंस व चिरंजीवी एम्बूलेंस के जरिये घायलों को बगडिय़ा अस्पताल लाया गया।
टीम हारे का सहारा के श्याम स्वर्णकार, पवन बिजारणिया, नवरतन बिजारणिया, मनोज प्रजापत, लोकेश, भागीरथ आदि ने घायलों को इंमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाने में मदद की। घायलों में संतोष मेघवाल (40), धर्मेन्द्र (13) निवासीगण ठरड़ा, रामूराम (45) व लालाराम (13) निवासीगण नोहडिय़ा शामिल हैं। वहीं सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौका मुआयना भी किया।