मलसीसर (रमेश भारद्धाज)। थाना अधिकारी गोपाल सिंह थालौर ने बताया कि मलसीसर पुलिस थाने में वर्ष 2020 में बाडेट निवासी अम्बीलाल व दयाराम ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दर्ज करवाया था। उसके अंतर्गत शुक्रवार को कृष्ण कुमार पुत्र भागीरथ जाति जाट निवासी ढाणी बर्डका को गिरफ्तार किया गया।



















