सुजानगढ़ (अमित प्रजापत)। नगरपरिषद के आयुक्त सोहनलाल को एपीओ किए जाने का विरोध जताते हुए नायक समाज के कुछ लोगों ने गणेश मंदिर के पास विधायक मनोज मेघवाल का पुतला फूंका और आयुक्त को सुजानगढ़ में ही रखे जाने की मांग की।
पुतला फूंकने के दौरान हंसराज नायक, छोटूराम, भजनलाल, अमित मौसूण, भंवरलाल गिलाण, राजेश सेन, महेश जोशी, कमल नायक, नेमीचंद, शिवचरण, धनेश नायक, मनोहर नायक, भवानी नायक, बनवारी नायक, रामचंद्र नायक, लालचंद नायक आदि ने नारेबाजी की।




















