श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया)। विप्र समाज श्रीमाधोपुर के युवा कार्यकर्ताओं ने श्रीमाधोपुर के न्यायालय परिसर में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर होने वाले महोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति में किया गया।
अधिवक्तागणो ने इस महोत्सव में यथायोग्य उपस्थिति ओर सहभागिता के लिए विप्र समाज को आश्वस्त किया।इस अवसर पर श्रीमाधोपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट बनवारी कुड़ी, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत, राजेंद्र शर्मा, अजय कुमार हरितवाल, पूरनमल शर्मा, मनीष भारद्वाज, दीपेंद्र भारद्वाज, जितेन्द्र गोड़, मुकेश शर्मा, विजय शर्मा, हिमांशु शर्मा, कमलेश शर्मा, तरुण शर्मा, हरीश स्वामी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
विप्र समाज के संजय लोकनाथका, तपेन्द्र कुमार शर्मा, विशाल बोहरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।




















