सूरजगढ़ (कृष्ण कुमार गांधी)। कस्बे की डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति द्वारा थानाधिकारी मुकेश चौधरी को सम्मानित किया गया। क्षेत्र में थानाधिकारी के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए समिति द्वारा मंगलवार को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व साफा पहनाकर स्वागत किया।
सचिव ओमप्रकाश सेवदा ने बताया की थानाधिकारी मुकेश कुमार के आने के बाद क्षेत्र में अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है वहीं कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने में तथा रात्रि गश्त सहित कस्बे में होने वाले धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में आवश्यक जाब्ता सहित स्वयं उपस्थित रहकर व्यवस्थाएं संभालते है।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजेंद्र मावर, संरक्षक मोती लाल डीग्रवाल, कोषाध्यक्ष गोपीराम सौकरिया, पूर्व अध्यक्ष गुलझारी लाल चावला, राधेश्याम चिरानिया, सज्जन कटारिया ने थाने में पहुंचकर थानाधिकारी का सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की।




















