Home Uncategorized शक्ति केन्द्र संयोजक प्रभारियो की बैठक

शक्ति केन्द्र संयोजक प्रभारियो की बैठक

11
0

रतनगढ़ (नवरतन वर्मा )। भाजपा सिद्धान्तवादी एवं विश्व की एक नम्बर पार्टी है और इसमें पार्टी का हर कार्यकर्ता अति महत्वपूर्ण है तथा संगठन ही सर्वोपरि है उक्त बात स्थानीय पोद्दार गेस्ट हाऊस में भाजपा शक्तिकेन्द्र सयोंजक एवं प्रभारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर मंडल अध्यक्ष अरविन्द इंदोरिया ने कही।
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 19 अप्रेल को स्थानीय पोद्दार गेस्ट हाऊस में आयोजित रक्तदान शिविर में दोपहर 3 बजे भाजपा के कद्दावर नेता राजेन्द्र राठौड़ के शिरकत करने के विषय को लेकर बैठक में चर्चा की गई, जिसमे सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी   गई।

भाजपा के वरिष्ठ नेता भागीरथ सिंह राठौड़ ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ 19 अप्रैल को प्रातः 9 बजे दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा तथा रक्तदान करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इसी क्रम में भाजपा नेता भागीरथ सिंह राठौड़, पूर्व नगरपालिका चैयरमैन शिवभगवान कम्मा ने बिका बास, पड़िहारों का मौहल्ला व गांवों में संपर्क करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड वार्ड, गांव गांव व ढाणी ढाणी में आमजन के बीच जाकर अधिक से अधिक संख्या में पधारने व रक्तदान करने के लिए लोगों से आह्वान कर रहे है ।

बैठक में मंडल उपाध्यक्ष मदनलाल सैनी, बंशीधर स्वामी, प्रकाश चन्द्र पारीक, महेन्द्र सिंह गोलसर, शक्ति सिंह, कायम सिंह डाबङी, जितेंद्र सिंह हंसासर, शंकरलाल कम्मा, हनुमान बारवाल, महेश शर्मा, छत्तरमल बरौङ, मनोज प्रजापत, नेमिचंद हारित, नरपत सिंह बिका, अनिल अजमेरिया सहित कयी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here