झुंझुनू (जितिन बोस)। गांधी चौक में 1958 से हो रही रामलीला के लिए जन सहयोग से बनाए गए भवन का नव निर्माण करवाने के लिए रामलीला परिषद के पदाधिकारियों ने नगर परिषद को भवन की चाबी सौंपी। रामलीला परिषद के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव दिनेश कुमार शर्मा, संयोजक संजय सैनी, डॉ. कमल मल्होत्रा, स्टोर कीपर बाबूलाल टेलर ने नगर परिषद की राजस्व अधिकारी नेहा चौधरी को चाबी सौंपी।
अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया ने सभापति के प्रतिनिधि तैयब अली से जल्द ही नव निर्माण करवाकर भवन देने की मांग की। नगर परिषद के सहयोग का आभार जताया। गांधी पार्क के चल रहे विकास कार्य में श्री रामलीला परिषद के आवेदन पर परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा मंत्री बृजेन्द्र ओला ने तत्काल ही रामलीला भवन के पुन: निर्माण के लिए टेंडर करवा कर नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरू करवा दी।




















