Home चूरू आग लगने से राशन का सामान जला

आग लगने से राशन का सामान जला

17
0

रतनगढ़ (नवरतन वर्मा) । स्थानीय वार्ड में फारूक पुत्र अबास अली बिसायती के घर मे रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची 20 मिनिट बाद आग पर काबू पाया गया। आग से रसोई में रखा फ्रिज सहित राशन का सामान जल गया।

भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया भी मौके पर तथा घटना की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को हर सम्भव ममद का आश्वासन दिया। इंदौरिया ने राज्य सरकार से मांग की है जो गरीब परिवार खाद्य योजना से वंचित है उन परिवारों को खाद्य योजना में जोड़ा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here