Home टॉप न्यूज़ इंडियन नेवी में चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों का सम्मान एवं कवि सम्मेलन

इंडियन नेवी में चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों का सम्मान एवं कवि सम्मेलन

49
0

अनिल सोनी

सीकर (दैनिक नवयत्न)। पालवास, सीकर स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी में इंडियन नेवी में चयनित एवं वर्तमान में चिल्का में प्रशिक्षणरत कैडेट्स के अभिभावकों के लिए एक भव्य सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शामिल अभिभावकों का साफा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आगामी सत्र में कक्षा ११वीं से ही एयरफोर्स एवं नेवी की तैयारी के बैच शुरू करने की घोषणा भी की। गौरतलब है कि इंडियन नेवी एए एवं एसएसआर भर्ती परीक्षा दिसम्बर, 2021 में पालवास, सीकर स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी के कुल 32 चयन हुए हैं। नेवी एए में 9 एवं एसएसआर में 23 चयन हुए हैं।

 

इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें हास्य रस के कवि दीपक पारीक, वीर रस के कवि प्रख्यात मिश्रा, श्रंगार रस की कवियत्री योगिता चौहान एवं संयोजक जलज जानी सरीक हुये। उत्साह से ओत-प्रोत कवि सम्मेलन में विद्यार्थियों ने देर रात तक कविता पाठ का आनंद लिया। कवि प्रख्यात मिश्रा ने ‘‘या तो इस तिरंगे में लपेट कर घर आउँगा, या तो यह तिरंगा सीमा पर लहराऊँगा’’ कविता पाठ के माध्यम से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेरयमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, बिग्रेडियर बी.बी. जानू, कर्नल वीर सिंह राठौर, प्रबंध निदेशक कैप्टेन रामकरण चौधरी, कैप्टेन जे.आर. चौधरी, एकेडमिक हैड राघवेन्द्र सिंह एवं रामस्वरूप शर्मा सहित प्रिंस एजुहब प्रबंधक मंडल ने अभिभावकों का सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here