Home जयपुर सरपंच का दलाल 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सरपंच का दलाल 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

8
0

जयपुर (हिन्द ब्यूरो)। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर बीकानेर इकाई द्वारा सोमवार को कार्यवाही करते सरपंच ग्राम पंचायत कुण्डल, तहसील खाजूवाला जिला बीकानेर के दलाल / प्रतिनिधि ओमप्रकाश तर्ड (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की बीकानेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास निर्माण की तीसरी किस्त जारी करवाने तथा मस्टरोल भरवाने की एवज में सरपंच पंचायत कुण्डल, तहसील खाजूवाला जिला बीकानेर के दलाल / प्रतिनिधि ओमप्रकाश तर्ड (प्राईवेट व्यक्ति) द्वारा 20 हजार रूपये रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के सुपरविजन में एसीबी बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक आनन्द मिश्रा मय टीम द्वारा करते हुए सरपंच ग्राम पंचायत कुण्डल, तहसील खाजूवाला जिला बीकानेर के दलाल / प्रतिनिधि ओमप्रकाश तर्ज पुत्र सहीराम निवासी अन्तोदय नगर, बीकानेर हाल निवासी ग्राम कुण्डल, तहसील खाजूवाला जिला बीकानेर (प्राईवेंट व्यक्ति) को परिवादी से 10 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि एसीबी टीम को देखते ही आरोपी ने रिश्वत राशि को ग्राम पंचायत भवन के हॉल में फेंक दी, जिसे मौके से बरामद कर लिया गया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा उसके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here