दांतारामगढ़ (प्रदीप कुमार सैनी)। कस्बे में स्थित आर्यन पीजी महाविद्यालय के पुस्तकालय में पप्पू सिंह प्रजापत द्वारा लिखित पुस्तक प्राचीन भारतीय नवीन सर्वेक्षण की 10 प्रतियां भेंट की गई।
महाविद्यालय निदेशक भंवरलाल मुवाल व इतिहास व्याख्याता मुकेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि लेखक पप्पू सिंह प्रजापत ने ये पुस्तकें गरीब असहाय विद्यार्थियों के अध्ययन करने के लिए भेजी है, जिससे कोई गरीब विद्यार्थी पढ़ने से वंचित नहीं रह जाये।
इस नेक कार्य के लिए महाविद्यालय के निदेशक, प्राचार्य व सभी व्याख्याताओं ने लेखक पप्पू सिंह प्रजापत का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर निदेशक भंवरलाल मुवाल, प्राचार्य अशोक कुमार बरवड़, इतिहास व्याख्याता मुकेश कुमावत, मंगलचंद बिजारणियां, नरेंद्र कुमावत सहित स्टाफ मौजूद रहे।




















