कृष्ण कुमार
झुंझुनू (नवयत्न)। रेलमंत्री के नाम एक लाख हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन महाअभियान के तहत मंगलवार को दोपहर एक बजे से झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के वरिष्ठ साथी कैलाशचंद्र बारेठ यात्रियों से ज्ञापन पर हस्ताक्षर करवाए। गौरतलब है कि शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति ने ट्रेन नम्बर 12239/12240 मुंबई सेंट्रल-हिसार-मुंबई सेंट्रल दूरंतो सुपर द्बक्तास्ट एक्सप्रेस का सूरत एवं बोरीवली स्टेशनों पर स्टॉपेज करवाने और इस गाड़ी में 5 डिब्बे नोन एसी के जुड़वाने के लिए यह अभियान चला रखा है, जिसमें रेलयात्रियों और नागरिकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस अभियान से यात्रियों में काफी उत्साह है।




















