Home जयपुर शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 20 जनवरी से खुलेगा

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 20 जनवरी से खुलेगा

10
0

जयपुर। शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) से खुलेगा और 22 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 19 जनवरी को खुलेगी। आईपीओ का प्राइस बैंड 118 से 124 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है,जबकि न्यूनतम 120 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा।

10 रूपये फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ का कुल आकार 1,907.27 करोड़ रुपए है, जिसमें 1,000 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 907.27 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। जिसमें एनएसई को डेसिग्नेटेड स्टॉक एक्सचेंज बनाया गया है।

इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया और जेएम फाइनेंशियल हैं। आईपीओ बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के तहत लाया जा रहा है, जिसमें 75% हिस्सा क्यूआईबी, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों और 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा।