Home झुंझुनूं छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरित

छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरित

17
0

आयुष डैला
बुहाना (नवयत्न)। कस्बे में संचालितचमेली देवी महात्मा गांधी स्कूल में सामाजिक कार्यकर्ता भरत बोहरा निवासी कलाखरी ने स्कूली छात्राओं को कॉपी-पेन वितरित की। बोहरा ने छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरित कर पढ़ाई में मन लगाकर पढऩे के लिए भी प्रेरित किया। स्कूल स्टाफ को कहा कि स्कूल परिसर में जरूरतमंद सामान के लिए हमेशा सहयोग करेंगे। इस मौके पर अध्यापक सज्जन जांगिड़, प्रदीप शर्मा, उदय भान यादव, सत्यपाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here