सुजानगढ़ (अमित प्रजापत)। गनोड़ा चौराहे पर स्थित होटल के सामने सडक़ पर चढ़ एक ट्रक से एक बाईक पीछे से आकर टकरा गई। इस दुर्घटना में लाडनूं के रहने वाले दो व्यक्ति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पप्प कूंजड़ा व मोहम्मद इलियास निवासीगण लाडनूं घायल हो गए। जिनको टीम हारे का सहारा के श्याम स्वर्णकार, पवन बिजारिणया, मनीष पारीक आदि लेकर अस्पताल पहुंचे और उपचार करवाया।




















