चूरू (पीयूष दाधीच). शहर के प्रतिष्ठित विजन इलेक्ट्रोनिक्स एंड फर्नीचर्स विजन प्लाजा की ओर से गुरुवार को निकाला गया लक्की ड्रा 2021 अनेक घरों में खुशियों की सौगात लेकर आया।
विजन के डायरेक्टर आसिफ खान के मुताबिक लक्की ड्रा में अंचल के 85 कस्टमर्स ने भाग लिया। ड्रा में प्रथम रहे जाकिर खान को 40 इंच स्मार्ट एलईडी, द्वितीय रहे मदन लाल को इंटेक्स की वाशिंग मशीन, तृतीय रहे कार्तिक शर्मा को कूलर व चतुर्थ रहे जहीर अब्बास को ट्राली बैग भेंट की गई। विजन के संरक्षक मुंशी खां ने बताया कि चार विजेताओं के अलावा ड्रा में हिस्सा लेने वाले अन्य सभी कस्टमर को आसिफ खान ने सांत्वना पुरस्कार भेंट कर उनका उत्साहवद्र्धन किया। दूसरे वर्ष आयोजित लक्की ड्रा में भाग लेने वाले सभी कस्टमर ने विजन की सेवाओं की सराहना करते हुए कस्टमर सर्विस पर संतुष्टि जताई। गौरतलब है कि शहर के सबसे बड़े एम्पलॉयमेंट विजन प्लाजा की ओर से हाल ही में लोहे के कूलर्स की बड़ी रेंज में डिस्ट्रीब्यूशन स्टार्ट की है। इसके अलावा शहर के महावीर प्लाजा में मोबाइल शोप ग्राहक सेवा के विश्वसनीय प्रतिष्ठान के रूप में सेवाएं दे रही है। लक्की ड्रा में असलम खां, अरशद खान, जब्बार खां, इमरान खान, महेंद्र सैन, बुधराम, दीपक जांगिड़, योगेश कुमार, सोहेल खान ने आयोजकीय भागीदारी निभाई।



















