चूरू (पीयूष दाधीच). युद्ध से त्रस्त यूक्रेन में फंसी शहर के वार्ड 17 की बेटी सामरीन का चूरू पहुंचने पर गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया।
इस मौके पर कौम काजियान के सदर व मनोनीत पार्षद संजय भाटी ने सामरीन चौहान की वतन वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों में से निकल कर आ रहे बच्चों ने बाकियों के भी सकुशल वतन लौटने की उम्मीदें बढ़ा दी है। सामरीन ने युद्ध के हालात बयां करते हुए कहा कि परिजनों व शहर के गणमान्य नागरिकों की दुआओं का ही असर है कि वे आज सकुशल सबके बीच हैं। उन्होंने उनकी वतन वापसी के लिए प्रयास करने वाले हर व्यक्ति का आभार जताया। पार्षद संजय भाटी ने उपस्थितजन का मुंह मीठा करवाकर खुशी जताई। इस मौके पर इमरान भाटी, रईस भाटी, रियाज अहमद खान, कासम खान, पार्षद जाकिर काजी व राजू डायर आदि मौजूद थे।



















