Home टॉप न्यूज़ किसान आयोग के अध्यक्ष का किया स्वागत

किसान आयोग के अध्यक्ष का किया स्वागत

6
0

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया)। राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग के शिक्षक संघ के सीकर जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जाट एवं जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा व जिला महामंत्री मनोज कुमार भार्गव के नेतृत्व में मंगलवार को संगठन के साथियों ने किसान आयोग के अध्यक्ष एवं खंडेला विधायक महादेव खंडेला का राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन लागू करने पर उनके निवास दुल्हेपुरा जाकर स्वागत कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधायक महादेव सिंह खंडेला का आभार प्रकट किया। साथ ही ब्रह्मपुरी (खंडेला), गोकुल का बास व रींगस नगर पालिका क्षेत्र में नवीन विद्यालय खुलवाने, राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय बामनवास को वरिष्ठ उपाध्याय में, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय ढाणी होल्यावाली (खंडेला) को प्रवेशिका स्तर में, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय गंगाराम वाली( दायरा) को प्रवेशिका स्तर पर तथा राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय बंजारा वाली दायरा को उपाध्याय स्तर में क्रमोन्नत करने तथा वरिष्ठ उपाध्याय कांवट में रिक्त चल रहे प्राध्यापक व वरिष्ठ अध्यापक के रिक्त पदों की पूर्ति करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। विधायक ने मांगों की पूर्ति के आश्वासन दिया।